Friday, May 9, 2025
spot_img

Mirzapur 3: इस बार शेर और सवा शेरों के बीच है मुकाबला, मिर्जापुर 3 में क्या इन पांच सवालों के मिलेंगे जवाब

- Advertisement -spot_img

‘Mirzapur 3’! कहानी में नए ट्विस्ट के साथ फिर वही किरदार आपके बीच आ रहे हैं। लेकिन, इस बार दर्शकों के कुछ सवाल भी हैं। क्या तीसरे सीजन में उनका जवाब मिल पाएगा?

नई दिल्ली। Amazon Prime वीडियो की चर्चित सीरीज ‘Mirzapur 3‘ की रिलीज डेट का इंतजार खत्म हो गया है। यह सीरीज 5 जुलाई को दर्शकों तक पहुंच जाएगी। रिलीज डेट के साथ ही मेकर्स ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है, जो काफी धांसू है। ‘मिर्जापुर’ का सीजन 2 जहां खत्म हुआ था, अब वहीं से सीजन 3 शुरू होगा। इस बार कहानी और ज्यादा खूंखार, लेकिन दमदार होने वाली है। आज जारी टीजर वीडियो में इसका अंदाजा हो गया है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या दर्शकों को तीसरे सीजन में इन सवालों के जवाब मिलेंगे? चलिए जानते हैं

कौन संभालेगा गद्दी?
मिर्जापुर सीरीज में भी नियम वही हैं। इस बार यह सवाल और दिलचस्प हो गया है कि मिर्जापुर की गद्दी कौन संभालेगा? क्या कालीन भैया ही फुल फॉर्म में लौटंगे या इस बार मुन्ना भैया का बेटा मिर्जापुर का सिंहासन लेगा?


क्या होगा कालीन भैया का?
सीजन 2 में दिखाया गया कि गुड्डू पंडित कालीन भैया और मुन्ना भैया को गोलियों से भून देता है। अब सवाल है कि गोली लगने से घायल कालीन भैया का क्या होगा? शरद शुक्ला ने कालीन भैया को क्यों बचाया? दिव्येंदु शर्मा के इस सीजन में नजर न आने की चर्चा खूब हो रही है। आज जारी टीजर में भी वे नहीं हैं। लेकिन, टीजर में कालीन भैया की झलक दिखी है। देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे सीजन में वे क्या नए प्रबंध करते हैं!

मकबूल का क्या होगा?
सीरीज के पहले सीजन में मकबूल को कालीन भैया के भरोसेमंद पात्र के रूप में दिखाया गया। वे अपनी निजी बातें भी मकबूल के सामने करते दिखे और एक डायलॉग हमेशा बोला, ‘मकबूल फैमिली हैं’। लेकिन, दूसरे सीजन मकबूल कालीन भैया के निशाने पर आ गया। अब सवाल है कि तीसरे सीजन में मकबूल का क्या होगा?

बापू जी की हत्या का राज? और माधुरी का भविष्य कैसा होगा?
बापू जी की हत्या कैसे हुई? क्यों हुई क्या तीसरे सीजन में राज खुल पाएगा? इसके अलावा दुनिया को अलविदा कर चुके मुन्ना भैया की मुख्यमंत्री पत्नी माधुरी का क्या होगा? टीजर में वह माधुरी (ईशा तलवार) काफी मुखर अंदाज में दिखी हैं।

क्या इस बार महिलाएं संभालेंगी कमान?
आज टीजर जारी हुआ है। टीजर की अवधि करीब 109 सेकंड है। इतने समय में महिला किरदार 20 बार फ्रेम में नजर आए हैं। लेकिन, कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी की झलक सिर्फ एक बार दिखी है। इसके अलावा गुड्डू पंडित (अली फजल), छोटे त्यागी (विजय वर्मा), शरद शुक्ला (अंजुम शुक्ला) और दद्दा त्यागी (लिलीपुट) भी हैं। लेकिन, टीजर देखकर सवाल उठेगा कि क्या इस बार कमान महिलाएं संभालेंगी? मिर्जापुर सिरीज को एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और क्रिएट किया गया है। इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -spot_img
Verified by MonsterInsights