Friday, May 9, 2025
spot_img

1.5 टन का AC या लोहे वाला Cooler, कौन खाता है ज्‍यादा बिजली, रोज 12 घंटे चलाएं तो कितना आएगा महीने का Electricity Bill?

- Advertisement -spot_img

Cooler vs AC : भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए AC चलाएं या Cooler. इसका फैसला तो एक पल में लिया जा सकता है, लेकिन सवाल उठता है कि दोनों में खर्चा किस पर ज्‍यादा आएगा. एसी खरीदना तो महंगा है ही क्‍या इस पर हर महीने का Electricity Bill भी ज्‍यादा आएगा या फिर Cooler ज्‍यादा बिजली खाता है. इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम 1.5 टन के AC और लोहे वाले Cooler की बिजली खपत की गणना करते हैं.

हाइलाइट्स
-5 स्‍टार रेटिंग वाले उपकरण सबसे कम बिजली की खपत करते हैं
-Cooler प्रति घंटे 400 वाट तक बिजली खपत करता है.
AC हर घंटे करीब 840 वॉट बिजली की खपत करेगा.

नई दिल्‍ली. गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा. कई जगह तो पारा 50 के पार डोल रहा है. घर में रहो या बाहर, शरीर पसीने से तर रहता है और हलक सूखा. पेड़ की छांव भी धधकती गर्मी से राहत नहीं देती. पंखे तो गर्मी के आगे दम ही तोड़ चुके हैं. ऐसे में लोग भागकर एसी और कूलर का ही सहारा लेते हैं. यहां ठंड से राहत तो मिलती है, लेकिन इसका खर्चा जेब पर भारी पड़ जाता है. बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए एसी लगवाएं या लोहे वाला कूलर खरीद लाएं. किसमें कम बिजली की खपत होगी और हर महीने हजारों की बचत कर सकेंगे. अगर आप भी इसी उधेड़बुन में हैं तो आज सारी कंफ्यूजन दूर किए देते हैं.

हम आपको एक साधारण गुणा-गणित से बताएंगे कि अगर लोहे का ठीक-ठाक बड़ा और थोड़ा पुराना कूलर भी यूज करते हैं तो एसी के मुकाबले यह किफायती होगा या खर्चीला. इसके लिए हम 1.5 टन के एसी से तुलना करेंगे जो 5 स्‍टार रेटिंग वाला होगा. माना जाता है कि 5 स्‍टार रेटिंग वाले उपकरण सबसे कम बिजली की खपत करते हैं. बिजली के बिल की तुलना के लिए हमने औसत 7 रुपये यूनिट का खर्च माना है.


रोज कितनी बिजली खाएगा Cooler
मान लीजिए आपके पास लोहे का पुराना कूलर है. इलेक्‍ट्रीशियन के मुताबिक, यह कूलर प्रति घंटे 400 वाट तक बिजली खपत करता है. इस तरह, अगर आप प्रतिदिन 12 घंटे कूलर चलाते हैं तो 4800 वॉट बिजली की खपत होगी. 1000 वॉट का एक यूनिट होता है तो रोजाना आपका कूलर 4.8 यूनिट बिजली (औसतन 5 यूनिट) खर्च करेगा. महीने में कुल बिजली खपत होगी 150 यूनिट की.

AC में कितनी है बिजली की खपत
आपने 1.5 टन का एसी लगाया है, जो फाइव स्‍टार रेटिंग वाला है. यह एसी हर घंटे करीब 840 वॉट बिजली की खपत करेगा. इसे रोजाना 12 घंटे चलाते हैं तो 10,080 वॉट बिजली की खपत करेगा. 1000 वॉट का एक यूनिट होता है तो आपकी रोजाना बिजली खपत करीब 10 यूनिट की होगी. इसका सीधा मतलब हुआ कि कूलर के मुकाबले यह एसी दोगुना बिजली खपत करेगा. इस तरह, महीने में कुल बिजली खपत करीब 300 यूनिट की होगी.

महीने के बिल में कितना अंतर
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि दोनों के खर्च की तुलना के लिए 7 रुपये यूनिट बिजली का भाव मान लेते हैं. इस तरह, सिर्फ कूलर चलाने पर ही महीने में आपका बिजली का बिल 1,050 रुपये आएगा. वहीं, एसी की बात करें तो इसका बिल हर महीने 2,100 रुपये के करीब होगा. इस तरह, आपने देखा कि एसी के मुकाबले कूलर चलाने पर आप हर महीने 1,050 रुपये की बचत बिजली बिल में कर सकते हैं.

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -spot_img
Verified by MonsterInsights